गिरिडीह. देवरी प्रखंड के झगरुडीह गांव में एक ग्रामीण के घर के अंदर एक नीलगाय पास के जंगल से भटक कर आ गया. ग्रामीणों ने घर का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया और तत्काल इसकी सूचना वन विभाग देवरी को दी. सूचना पर वनकर्मियों की टीम वन परिसर पदाधिकारी नीरज कुमार पांडेय के नेतृत्व में झगरुडीह ग्राम पहुंची और नीलगाय का सुरक्षित रेस्क्यू किया. बाद में उक्त नीलगाय का पशु चिकित्सक के द्वारा समुचित इलाज़ करवाकर टीम के द्वारा घोरंजी पहाड़ के आसपास के घने जंगलों में छोड़ा गया. इस रेस्क्यू ऑपरेशन में वन परिसर पदाधिकारी नीरज कुमार पांडेय, राहुल कुमार वनरक्षी राजेश कुमार पंडित, कैटल गार्ड प्रयाग यादव, तेजनारायण सिंह, अनिल, चुड़का, मिथलेश, इम्तियाज की उपस्थिति रही.
