गिरिडीह. राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) गिरिडीह इकाई द्वारा रविवार को कांग्रेस कार्यालय में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई. इस बैठक का मुख्य उद्देश्य संगठन को और अधिक मज़बूत करना तथा ज़िले के छात्रों-छात्राओं की समस्याओं को सुनकर उनका प्रभावी समाधान करना रहा. बैठक में मुख्य अतिथि कांग्रेस के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष सतीश केडिया, विशिष्ट अतिथि के रूप में ओबीसी आयोग के सदस्य नरेश वर्मा भी मौजूद थे.
कैंपस चलो अभियान की होगी शुरुआत: कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे एनएसयूआई जिलाध्यक्ष विनीत भास्कर ने बताया कि बैठक का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि एनएसयूआई हर छात्र तक पहुंचे और उनकी समस्याओं को दूर करें. उन्होंने घोषणा की कि एनएसयूआई अब हर वर्ग के छात्रों तक अपनी पहुँच बनाएगी – चाहे वे प्राइवेट कॉलेज, स्कूल या कोचिंग संस्थान के छात्र हों. इसी कड़ी में एनएसयूआई कल से “कैंपस चलो अभियान” की शुरुआत करने जा रही है. विनीत भास्कर ने कांग्रेस के जिलाध्यक्ष के रूप में सतीश केडिया की नियुक्ति पर खुशी व्यक्त की और कहा कि उनके आने से संगठन को नई गति और दिशा मिल रही है.
छात्रों की समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर रहेंगे: सतीश केडिया – मुख्य अतिथि सतीश केडिया ने अपने संबोधन में एनएसयूआई के साथ हमेशा खड़े रहने का आश्वासन दिया और कहा कि यदि किसी छात्र को किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो वे उसके समाधान के लिए तत्पर रहेंगे. उन्होंने एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि वे स्कूलों और कॉलेजों में जाकर संगठन की कमेटियों का गठन करें ताकि समस्याओं का समाधान शीघ्रता से किया जा सके। विशिष्ट अतिथि नरेश वर्मा ने ओबीसी वर्ग के छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि यदि उन्हें किसी सरकारी योजना का लाभ लेने में कोई कठिनाई आती है तो वे उनसे संपर्क करें ताकि उसका तुरंत समाधान किया जा सके. इस बैठक में लगभग 50 नए छात्रों ने एनएसयूआई की सदस्यता ग्रहण की. बैठक में कांग्रेस के सोहेल, बेलाल, शहनवाज के साथ-साथ एनएसयूआई के जिला उपाध्यक्ष आवैश गौरव, जिला सचिव बंटी, सिद्धार्थ, शहनवाज, कुनाल, नुमान, सानिया, सलोनी, महक, काजल, निलेश, अर्पित, विशाल, सूरज, अरमान, रोहित, अंकित, सुजल, कैफ, राहुल आदि छात्र-छात्राएँ उपस्थित थे.
