गिरिडीह. कुपोषण उन्मूलन और संतुलित आहार के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से मनाए जा रहे “पोषण माह–2025” समारोह का आयोजन समाज कल्याण विभाग द्वारा किया गया. इस दौरान डीसी ने समाज कल्याण द्वारा लगाया गए सभी स्टालों का निरीक्षण कर पोषण माह जागरूकता अभियान के तहत पौष्टिक आहार का जायजा लिया. साथ ही कई महिलाओं की गोदभराई भी कराई गई तथा बच्चों का अन्नप्राशन किया गया. इस दौरान उन्होंने सभी गर्भवती महिलाओं को पोषण से संबंधित जानकारी दी और गर्भवती महिलाओं की गोद भराई और शिशुओं के अन्नप्राशन का आयोजन किया गया. साथ ही किशोरियों को पौष्टिक आहार दिया गया. मौके पर सभी को पौष्टिक आहार/सात्विक भोजन के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई जिसके लिए समग्र प्रयास की आवश्यकता है ताकि पोषण माह कार्यक्रम सफल हो सके. पोषण अभियान योजना अंतर्गत 17 सितम्बर से 16 अक्टूबर 2025 तक पोषण माह-2025 का आयोजन किया गया. जिला स्तरीय व्यंजन प्रतियोगिता जिसमें गिरिडीह जिला अंतर्गत कुल 10 परियोजनाओं के सेविका, सहायिका एवं पोषण सखी ने विभिन्न प्रकार की व्यंजन का स्टॉल लगाया गया जिसमें सरिया परियोजना ने प्रथम, डुमरी परियोजना ने द्वितीय एवं गिरिडीह सदर परियोजना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. डीसी रामनिवास यादव ने अपने संबोधन में कहा कि पोषण का संबंध केवल भोजन से नहीं, बल्कि हमारी पूरी जीवनशैली से है. उन्होंने बताया कि योग निद्रा और योग थेरेपी भी स्वस्थ पोषण के अभिन्न घटक हैं, जो शरीर और मन दोनों के संतुलन में सहायता करते हैं. उन्होंने आहार से जुड़े कई वैज्ञानिक तथ्यों पर प्रकाश डालते हुए संतुलित भोजन, नियमित व्यायाम और सकारात्मक जीवन दृष्टिकोण को स्वस्थ जीवन की कुंजी बताया. मौके उप विकास आयुक्त, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे.
