बाल दिवस पर रोटरी गिरिडीह ने नेत्रहीन/मूक-बधिर विद्यालय को दिए गर्म कपड़े, टंकी और ज़रूरी सामान

गिरिडीह

गिरिडीह. बाल दिवस के अवसर पर रोटरी गिरिडीह द्वारा अजीडीह स्थित नेत्रहीन एवं मूक बधिर आवासीय विद्यालय में एक कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों के बीच गर्म कपड़े, कंबल, कालीन एवं खाने हेतु बर्तन का वितरण किया गया. साथ ही एक हजार लीटर क्षमता की पानी की टंकी भी विद्यालय में लगाया गया. इसके बाद बच्चों को दोपहर का भोजन भी कराया गया. इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में रोटरी गिरिडीह के अध्यक्ष पीयूष मुसद्दी, कार्यक्रम संयोजक हर्ष केडिया, राजेंद्र बगेड़िया, बिजय सिंह, अमित गुप्ता, विकास बसईवाला, तरनजीत सिंह, नंदन दारूका, श्रेयांस जैन, प्राची मुसद्दी, कृति गुप्ता, संगीता बसईवाला, रिप्सी जैन, सेजल केडिया, निधि जैन आदि का अहम योगदान रहा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *