मध्य विद्यालय चैताडीह में हुई चोरी की घटना का पचम्बा पुलिस ने किया उदभेदन

गिरिडीह

गिरिडीह. बीते 17 सितंबर की रात को पचंबा थाना क्षेत्र के चैताडीह स्थित मध्य विद्यालय चैताडीह मैं हुए चोरी के मामले का पचंबा पुलिस ने उद्वेदन कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए चोरी की समान को भी बरामद कर लिया है. उक्त आशय की जानकारी गिरिडीह के एसपी डॉ. विमल कुमार ने बुधवार प्रेसवार्ता कर दी. उन्होंने बताया कि 17 सितंबर की रात को पचम्बा थाना क्षेत्र अन्तर्गत मध्य विद्यालय, चैताडीह में चोरों के द्वारा स्कूल के गेट का इन्टरलॉक एवं ताला तोड़कर चोरी कि घटना को अंजाम दिया गया था. जिसके बाद मध्य विद्यालय चैताडीह के प्रधानाध्यापक मो. नेयाज अहमद के द्वारा आवेदन के आधार पर पचम्बा थाना कांड सं. 107/25, दिनांक 18.09.2025, धारा-305/331 (2) BNS के अन्तर्गत प्राथमिकी दर्ज किया गया. इस घटना का उद्भेदन करने के लिये पचम्बा थाना प्रभारी राजीव कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. जिसके बाद टीम ने गुप्तचर एवं तकनीकी सहयोग से छापामारी करते हुए तथा संदिग्धों से पूछताछ किया गया. पूछताछ के क्रम मे तीन युवक मो. रब्बानी अंसारी उर्फ लड्डू, पेसराबहियार, मो. साबिर उर्फ छोटू, पेसराबहियार तथा मो. तनवीर को गिरफ्तार किया गया. तीनों ने पूछताछ में अपना अपराध स्वीकारा और मध्य विद्यालय चैताडीह में चोरी करने में अपनी संलिप्ता को स्वीकार की. पुलिस नें इन तीनों के पास से चोरी की घटना में इस्तेमाल किये गए गये रड एवं चोरी किये गये सामानो को बरामद किया गया. जिसमें डेक्सटॉप कंप्युटर-11 पीस, सीपीयु 8 पीस,  स्टैण्ड फैन 2 पीस, स्टील का डेग 1 पीस, स्टील का टब 1 पीस, डब्बू 1 पीस, प्रिंटर 1 पीस,  टुल्लू पम्प (1 HP)-1 पीस ओर लोहा का रड़ 1 पीस बरामद किया.

छापामारी टीम में ये थे शामिल

पचम्बा थाना प्रभारी राजीव कुमार, पुअनि रोजीलना हाँसदा, पुअनि सोनु कुमार वर्मा, हवलदार मनोज यादव ओर आरक्षी परवेज खान शामिल थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *