पारसनाथ रेलवे स्टेशन के ट्रैक पर उतरे कुड़मी समाज के लोग, अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की मांग

गिरिडीह

गिरिडीह. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को गिरिडीह जिले के डुमरी स्थित पारसनाथ रेलवे स्टेशन में कुड़मी समाज के लोगों ने रेलवे ट्रैक पर उतरकर खुद को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने की मांग को लेकर आंदोलन शुरू कर दिया है. काफी संख्या में समाज के लोग रेलवे ट्रैक में बैठ गए हैं और ढोल नगाड़े के साथ अपनी मांगों को मनाने के लिए रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया है.

फिलहाल स्थानीय प्रशासन और रेलवे प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तेद है. रेलवे परिचालन भी फिलहाल बंद है. लोगों का कहना है कि केंद्र सरकार ने धोखे से कुड़मी जाति को एसटी सूची से बाहर किया है और जब तक केंद्र सरकार कुड़मी जाति को एसटी सूची में और कुरमाली भाषा को आठवीं अनुसूची सूची में शामिल नहीं करती है तब तक यह आंदोलन अनवरत चलता रहेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *