गिरिडीह. बगोदर थाना परिसर में व्यावसायिक वर्ग समेत बैंक, एटीएम, सीएसपी संचालक, आभूषण व्यापारी से जुड़े दुकानदारों के साथ बगोदर के थाना प्रभारी विनय कुमार यादव ने एक बैठक की. बैठक में मुख्य रूप से बैंक, एटीएम के गार्ड, सीएसपी संचालक, नर्सिंग होम संचालक, ज्वेलर्स दुकान के संचालक, होटल संचालक, पेट्रोल पंप के मैनेजर समेत अन्य लोग मौजूद थे. बैठक में मुख्य रूप से सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने और चोरी जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए चर्चा की गयी. साथ ही सभी को अपने-अपने प्रतिष्ठान के बाहर सीसीटीवी कैमरे को अपडेट रखने की बात कही गई है. इसके अलावे अन्य कई बिंदुओं पर भी काफ़ी गंभीरता से चर्चा की गयी.
