गिरिडीह. शांतिपूर्ण माहौल में दुर्गा पूजा संपन्न कराने को लेकर गिरिडीह जिला प्रशासन की टीम एक्टिव हो गई है. इसी कड़ी में आज गिरिडीह के डीसी रामनिवास यादव और एसपी डॉ. विमल कुमार के नेतृत्व में शहरी क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया. यह फ्लैग मार्च शहरी क्षेत्र के बड़ा चौक से निकलकर पूरे शहरी क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों का भ्रमण कर वापस बड़ा चौक पहुंची. इस दौरान गिरिडीह के डीसी रामनिवास यादव और एसपी डॉ. विमल कुमार ने संयुक्त रूप से गिरिडीह वासियों से शांतिपूर्ण माहौल में दुर्गा पूजा मनाने की अपील की. साथ ही कहा की गिरिडीह के लोग शांतिप्रिय लोग हैं और यहां के लोग आपसी भाईचारा के साथ हर त्यौहार को मनाते हैं. दुर्गा पूजा भी यहां के लोग शांतिपूर्ण माहौल में मनाएंगे. गिरिडीह के एसपी डॉक्टर विमल कुमार ने कहा की पूजा को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. हर पूजा पंडालों के आस-पास और शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस की पेट्रोलिंग टीम लगातार गस्त पर रहेगी और बाजार पर भी नजर रखेगी. उन्होंने कहा की पूजा के मौके पर कोई भी असामाजिक तत्व के लोग अगर सोशल मीडिया या अन्य किसी प्लेटफार्म पर शांतिभंग करने और अफवाह फैलाने का काम करेंगे तो उनके खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी.
