गिरिडीह. श्री गुरु नानक देव जी के 556वें प्रकाश पर्व के शुभ अवसर पर सिख समाज द्वारा आयोजित सात दिवसीय उत्सव का उत्साह शनिवार को अपने चरम पर रहा. तीसरे दिन भी शहर में प्रभात फेरी धूमधाम से निकाली गई जिसने पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया। प्रभात फेरी पंजाबी मोहल्ला स्थित गुरुद्वारा से शुरू हुई और मकतपुर चौक, जिला परिषद, ट्रेंड्स मॉल और बरगंडा चौक जैसे प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए सरदार गुरदीप सिंह बग्गा के आवास पर पहुंची जहां इसका समापन हुआ. पूरे मार्ग में संगतों ने गुरुवाणी और कीर्तन का मधुर गायन किया. ‘जो बोले सो निहाल, सत श्री अकाल’ के जयकारों से पूरा शहर गूंज उठा. रास्ते भर ‘वाहेगुरु’ नाम का सतत जाप किया जा रहा था जिससे भक्ति और प्रेम की ऊर्जा का संचार हुआ. प्रभात फेरी के समापन के बाद स्टेशन रोड स्थित गुरुद्वारा के मुख्य पूजारी द्वारा अरदास की गई. आयोजक गुरदीप सिंह बग्गा और उनके परिवार की ओर से उपस्थित सभी संगतों के लिए उत्तम नाश्ते की व्यवस्था की गई थी. इस पवित्र आयोजन में सिख समाज के महिला, पुरुष और बच्चों ने बड़ी संख्या में भाग लिया. मुख्य रूप से सरदार अमरजीत सिंह सलूजा, सचिव सरदार नरेंद्र सिंह शम्मी, सरदार मंजीत सिंह सलूजा, सरदार हरमिंदर सिंह बग्गा, वजिंदर सिंह बग्गा, नरेंद्र सिंह बग्गा, जगजीत सिंह बग्गा, अंकित सिंह, जसविंदर कौर कालरा, परमजीत सिंह कालू, राजू चावला, सुधीर आनंद, सुखदीप कौर, सोनम कौर, अमरजीत कौर, सिमरन कौर, गुरविंदर सिंह, राजेंद्र सिंह बग्गा, चरणजीत कौर समेत कई गणमान्य सदस्य शामिल हुए।
