रांची. राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू रविवार की शाम विशेष विमान से रांची पहुंचीं जहां एयरपोर्ट पर राज्यपाल संतोष गंगवार व सीएम हेमंत सोरेन ने राष्ट्रपति का स्वागत किया. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर आगमन के बाद कड़ी सुरक्षा के बीच उनका काफिला निर्धारित मार्ग से लोक भवन के लिए रवाना हुआ. राष्ट्रपति के रांची दौरे को लेकर राजधानी में सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा. राष्ट्रपति के आगमन को देखते हुए रविवार से अगले तीन दिनों तक शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में व्यापक बदलाव किए गए हैं. सुरक्षा कारणों से बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से रातू रोड स्थित लोकभवन तक कुल 117 स्थानों पर बैरिकेडिंग की गई है, जबकि 75 बाइलेन को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है.
