राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु तीन दिवसीय प्रसतावित झारखंड दौर रविवार से शुरू होने जा रहा है. अपने दौरे के क्रम में राष्ट्रपति रविवार को रांची में रात्रि विश्राम करेंगी. अगले दो दिन सोमवार-मंगलवार को गुमला और जमशेदपुर में आयोजित कार्यक्रमों मे शिरकत करेंगी. प्रशासनिक स्तर पर इन सभी जगहों पर सुरक्षा समेत सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
राष्ट्रपति रविवार को रांची एयरपोर्ट से हिनू चौक, बिरसा चौक औरअरगोड़ा चौक होते लोकभवन पहुंचेंगी. इसके मद्देनगजर इन क्षेत्रों में 200 मीटर की परिधि मे 28 से 30 दिसंबर तक नो फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है. राष्ट्रपति 29 दिसंबर को जमशेदपुर में ओलचिकी लिपि समारोह में शामिल होंगी. उसी दिन एनआइटी जमशेदपुर के दीक्षांत समारोह में भी शामिल होंगी. वहीं 30 दिसंबर को गुमला के रायडीह में अंतरराज्यीय जनसांस्कृतिक समागम समारोह में शामिल होंगी. इधर, राष्ट्रपति के प्रस्तावित दौरे को ध्यान में रखते हुए प्रशासनिक स्तर पर संबंधित पदाधिकारियों को सुरक्षा, प्रोटोकॉल, यातायात नियंत्रण, मार्ग व्यवस्था, संचार और प्रशासनिक समन्वय से जुड़ी सभी तैयारियां करने का निर्देश दिया गया है.
