लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर मंत्री सुदिव्य कुमार ने अधिकारियों व पूजा समिति के पदाधिकारियों के साथ की बैठक, दिए गए कई दिशा – निर्देश

गिरिडीह

गिरिडीह. लोक आस्था के महापर्व छठ की तैयारियां शुरू हो गई है. हर साल की तरह इस साल भी महापर्व छठ बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा. इसी को लेकर रविवार को नये परिसदन भवन में झारखंड सरकार के मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने अधिकारियों व छठ पूजा समिति के सदस्यों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान एक ओर जहां पूजा समिति के सदस्यों से उनकी राय ली गई, वहीं मौके पर मौजूद नगर निगम, बिजली विभाग, पेयजल, पीएचईडी व पुलिस विभाग के पदाधिकारियों को मंत्री श्री सोनू ने महापर्व छठ के नहाय खाय के पूर्व सभी छह घाटों का निर्माण कराने, साफ़ – सफ़ाई, बिजली, सडक की मरम्मति करने का निर्देश दिया. उन्होंने साफ़ तौर पर कहा कि किसी भी सूरत में नहाय खाय के पूर्व सभी छठ घाटों का निर्माण हो जाना है. साथ ही घाटों के पास साफ़ – सफ़ाई भी निरंतर होते रहेगी ताकि छठ व्रतियों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हो. घाटों के पास स्थित स्ट्रीट, साफ़ – सफ़ाई, सड़कों की सफ़ाई, नालियों की सफ़ाई समेत तमाम घाटों पर सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बलों की तैनाती रहेगी. बैठक में मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू के अलावे एसडीएम श्रीकांत यशवंत विस्पुते, उप नगर आयुक्त प्रशांत लायक, बीडीओ गणेश रजक, एसडीपीओ जीतवाहन उरांव, डीएसपी कौशर अली, नगर थाना प्रभारी ज्ञान रंजन, मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, पचंबा थाना प्रभारी राजीव कुमार के अलावे विभिन्न विभाग के अधिकारी व पूजा समिति के सदस्य मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *