गिरिडीह. गिरिडीह जिले के बगोदर थाना क्षेत्र के सर्विस रोड में हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि इस घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतक की पहचान सूरज कुमार नामक युवक के रूप में हुई है. बताया जाता है कि एक अर्टिगा कार और बाईक के बीच जोरदार टक्कर हो गयी जिसमें दोनों वाहन के परखच्चे उड गए. घटना में बाईक सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसके बाद स्थानीय पुलिस मौक़े पर पहुंची ओर तुरंत सभी को इलाज के लिए बगोदर के ट्रामा सेंटर ले जया गया. यहां से सभी को बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया जहां लाज के दौरान सूरज की मौत हो गयी. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो – रोकर बुरा हाल है. जबकि दोनों घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
