गिरिडीह. रोटरी गिरिडीह ग्रेटर ने रविवार को पीपीएच और एनसीडी कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस पहल का उद्देश्य लोगों को स्वस्थ जीवनशैली के प्रति जागरूक करना और उन्हें गैर-संक्रामक रोगों से बचाव के लिए प्रेरित करना है। इस कार्यक्रम का आयोजन डॉ. निखिल अग्रवाल के क्लिनिक में किया गया। इसमें बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया और निःशुल्क ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, वजन और लंबाई की जांच कराई। यह एक महत्वपूर्ण कदम है, क्योंकि इन जांचों से कई गंभीर बीमारियों का शुरुआती दौर में पता चल सकता है। रोटरी क्लब ने घोषणा की है कि यह कार्यक्रम अब से प्रत्येक शनिवार को लगातार जारी रहेगा ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें। कार्यक्रम के दौरान लोगों को ‘दो चम्मच कम, चार कदम आगे’ के महत्वपूर्ण स्लोगन के बारे में बताया गया। इस स्लोगन का मतलब है कि हमें अपने खाने में चीनी और नमक का इस्तेमाल कम करना चाहिए और रोज चार कदम चलने की आदत डालनी चाहिए। इस आदत से हमारा शरीर स्वस्थ रहेगा और हम एक बेहतर जीवनशैली अपना सकेंगे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ. खुशबू अग्रवाल, रोटरी गिरिडीह ग्रेटर के अध्यक्ष सीए शंकर अग्रवाल, सचिव सीए रवि गाड़ियां, आईपीपी सीए दीपक संथालिया, पूर्व अध्यक्ष सुजय राज गुप्ता, विकास शर्मा, सुबोध मोदी, राजेंद्र तरवे और अनिल मिश्रा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।