बीएनएस डीएवी में गांधी जयंती को समर्पित ‘ रन फॉर डीएवी मैराथन दौड़ का आयोजन

गिरिडीह

गिरिडीह. सिरसिया स्थित बीएनएस डीएवी पब्लिक स्कूल में डीएवी मैनेजिंग कमेटी नई दिल्ली के निर्देशानुसार गांधी जयंती को समर्पित ‘रन फॉर डीएवी प्रेरणादायक मैराथन दौड़’ का भव्य आयोजन किया गया जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों एवं युवा पीढ़ी को राष्ट्रपिता गांधी जी के विचारों से अवगत करना, स्वास्थ्य, एकता एवं राष्ट्रीय गौरव की भावना को प्रोत्साहित करना रहा. मैराथन दौड़ का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य सचिन गर्ग ने हरी झंडी दिखाकर किया, जो विद्यालय के मुख्य द्वार से प्रारंभ होकर सिहोडीह कॉलेज मोड, नया पुल, बरगंडा चौक, पावर हाउस मोड़, कबीर ज्ञान मंदिर, पटेल चौक से होते हुए पुनः विद्यालय पहुंची. मैराथन दौड़ की दूरी 5 किलोमीटर तय की गई जिसमें लगभग 500  विभिन्न आयु वर्ग के छात्र-छात्राओं, शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारियों एवं अभिभावकों ने बड़े ही उत्साह से हिस्सा लिया. विद्यालय के प्राचार्य सचिन गर्ग ने कहा कि “रन फॉर डीएवी प्रेरणादायक मैराथन दौड़ डीएवी मैनेजिंग कमेटी के अंतर्गत आने वाले सभी विद्यालयों में आयोजित करने का निर्देश दिया गया था जिसका उद्देश्य छात्रों, युवाओं में शारीरिक फिटनेस एवं स्वास्थ्य को बढ़ावा देना, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारों – सत्य, अहिंसा, सेवा, अनुशासन को प्रोत्साहित करना एवं विश्व शांति, सद्भावना एवं एकता और स्वच्छता जैसे सामाजिक मुद्दों पर जागरूकता फैलाना रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *