पर्यटन स्थलों में नव वर्ष के मौके पर चाक – चौबंद रहेगी सुरक्षा व्यवस्था, मनचलों पर रहेगी पुलिस की पैनी निगाह

गिरिडीह

गिरिडीह. नव वर्ष के आगमन को लेकर अब कुछ ही दिन शेष बचे है. लेकिन अभी से ही तमाम प्रमुख पर्यटन स्थलों में सैलानियों की भीड़ उमड़नी शुरू हो गयी है. ऐसे में जिले के तमाम पर्यटन स्थलों में सैलानियों की सुरक्षा – व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन गंभीर है. जिले के एसपी डॉ. बिमल कुमार ने तमाम थाना प्रभारियों को अपने – अपने क्षेत्र में स्थित पर्यटन स्थलों में सुरक्षा – व्यवस्था पुख्ता करने का निर्देश दिया है. वहीे आज खुद जिले के पुलिस कप्तान डॉ. बिमल कुमार जिले के प्रमुख पर्यटनस्थल उसरी (वाटर फॉल ) ओर खंडोली का निरीक्षण करने के लिए पूरी टीम के साथ निकले. गौरतलब रहे कि नव वर्ष के मौके पर उसरी फॉल(वाटर फॉल), खंडोली, पारसनाथ, मधुबन, हरिहरधाम, राजधनवार के नोलखा डैम समेत अन्य कई पर्यटन स्थलों में हजारों की संख्या में सैलानी नव वर्ष के मौके पर पिकनिक मनाने परिवार संग पहुंचते है. वैसे तो 25 दिसम्बर से ही तमाम पर्यटन स्थलों में लोगों की भीड़ उमड़नी शुरू हो जाती है. लेकिन नए साल में हजारों की संख्या में लोग पहुंचते है. ऐसे में सैलानियों की सुरक्षा को लेकर पुलिस -प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है.

शराबियों व मनचलों पर रहेगी विशेष नजर, पकड़े जाने पर होगी कार्रवाई

नव वर्ष के मौके पर तमाम पिकनिक स्पॉटों में विशेष तौर पर शराबियों और मनचलों पर विशेष नजर रहेगी. सभी पिकनिक सपॉट पर पुलिस की विशेष टीम इसपर नजर रखेगी. साथ ही पकड़े जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावे वैसे मनचलों पर पुलिस की कड़ी नजर रहेगी जो बाइक से पिकनिक सपॉट पर छेड़छाड़ व हुड़दंग करते है. ऐसे लोगों पर विशेष रूप से नजर रखी जायेगी.

एल्को मीटर से होगी जांच, पकड़े जाने पर होगी कड़ी कार्रवाई

एसपी डॉ. बिमल कुमार ने बताया कि नव वर्ष के मौके पर तमाम पिकनिक सपॉट पर सुरक्षा के पुख्ता इन्तेजाम किये जा रहे है. हालांकि अभी से ही सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त कर दी गयी है. खंडोली और उसरी फॉल में अभी से ही पुलिस बल के जवान तैनात है. कहा कि नए साल में तमाम पिकनिक सपॉट में एल्को मीटर से जांच की जाएगी. अगर कोई व्यक्ति शराब का सेवन करते हुए पकड़े जाएंगे उनके वाहन को भी जब्त की जाएगी और कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावे ट्रैफिक व्यवस्था भी दुरुस्त रहेगी. साथ ही वैसे मनचले जो तेजी से बाइक चलाते हुए पकड़े जाएंगे उनकी बाइक को भी जब्त की जाएगी. मौक़े पर एसडीपीओ जीतवाहन उरांव, मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, बेंगाबाद अंचल की इंस्पेक्टर ममता कुमारी, थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह समेत कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *