गिरिडीह : देवरी अंचल अंतर्गत हीरोडीह थाना क्षेत्र के बैरिया गादी टोला में 27 वर्षीय विवाहिता शहनाज खातुन का शव कुंआ से मिलने के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गयी. मायकेवालों के द्वारा मृतका की हत्या की आशंका जतायी गयी है. मृतका के पिता अकबर अंसारी के मुतानिक शहनाज के पति मंजूर का एक महिला के साथ अवैध संबन्ध रहने को लेकर शहनाज व उसके पति के साथ विवाद चल रहा था, बताया कि सोमवार की देर शाम में मंजूर बैरिया स्थित ससुराल आया था, रात में खाना खाने के बाद उसकी बेटी शहनाज, दामाद मंजूर व नाती मुजाबीर तीनो सोने के लिए छत के कमरे में चले गए थे, रात तकरीबन 09:30 बजे शहनाज का पुत्र मुजाबीर अचानक रोने लगा. रोने की आवाज सुनकर छत पर गए तो देखा कि शहनाज व उसका पति मंजूर कमरे में मौजूद नही है, इसे लेकर मुजाबीर रो रहा है. इसके बाद रात में हीं दोनो की खोजबीन की गयी लेकिन कुछ पता नही चल पाया. सुबह में घर के सामने स्थित कूप में शहनाज शव पानी में तैरता हुआ दिखा. इस दौरान दामाद मंजूर से संपर्क करने पर उसका मोबाइल बंद पाया गया. इधर घटना की सूचना पर हीरोडीह के थाना प्रभारी महेश चंद्र व एएसआई धंजीव कुमार सिंह मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
