सिहोडीह ओलंपियाड सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता 2025 का आयोजन, 378 छात्र-छात्राओं ने लिया भाग

गिरिडीह

गिरिडीह. सिहोडीह स्थित आम बगान में रविवार को सिहोडीह ओलंपियाड सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता 2025 का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में गिरिडीह सदर प्रखंड एवं बेंगाबाद प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के 378 छात्रों ने भाग लिया. परीक्षा आयोजन के पश्चात प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय व प्रतियोगिता में टॉप टेन में अपनी जगह बनाने वाले प्रतिभागियों को झामुमो के जिलाध्यक्ष संजय सिंह, मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, सीएम एक्सीलेंस सरजेसी बोस स्कूल के प्राचार्य मुन्ना कुशवाहा के हाथों कप और प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया. मुख्य अतिथि संजय सिंह ने अपने संबोधन में बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन से बच्चों में प्रतिस्पर्धा की भावना उत्पन्न होती है. ओलंपियाड के अध्यक्ष मंजीत शर्मा ने बताया कि छात्रों के बीच प्रतियोगी भावनाओं को बढ़ावा देने के लिए ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन आगे भी करवाते रहेंगे. मौके पर सचिव रविंद्र कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष जितेंद्र चौधरी, रामजी यादव, राजेश कुमार वर्मा ‘मृदुल’, मीडिया प्रभारी श्याम कुमार के अलावा पूर्व मुखिया संदीप शर्मा, प्रमोद स्वर्णकार, शशि पाठक, शशि शेखर शर्मा, चुनमुन राम, सुभाष चौधरी, विनोद वर्मा समेत कई लोग मौजूद थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *