गिरिडीह जिले के विभिन्न थानों में पदस्थापित 142 एसआई और एएसआई रैंक के पुलिस पदाधिकारियों के वेतन पर एसपी डॉ. बिमल कुमार ने अगले आदेश तक लगाई रोक

गिरिडीह
  • विभिन्न थानों में दर्ज कांडों के पूर्ण निष्पादन के बाद भी अनुसंधानकर्ता के द्वारा सीसीटीएनएस पोर्टल में जमा नहीं करने पर हुई कार्रवाई

मृणाल सिन्हा

गिरिडीह. गिरिडीह के एसपी डॉ. विमल सकुमार ने गिरिडीह जिले के विभिन्न स्थानों में पदस्थापित एसआई और एएसआई रैंक के 142 पुलिस पदाधिकारियों के वेतन पर अगले आदेश तक रोक लगा दिया है. एसपी ने यह कार्रवाई विभिन्न स्थानों में दर्ज ऐसे कांड जिसे दैनिक प्रतिवेदन से हटा दिया गया है. लेकिन उक्त कांडों का पूर्णत : निष्पादन कर अंतिम प्रपत्र समर्पित कर इसकी प्रविष्टि सीसीटीएनएस पोर्टल में अपलोड नहीं किए जाने पर यह कार्रवाई की गयी है. ऐसे कांड को पुलिस विभाग के द्वारा पॉकेट पेंडिंग कांड बताया गया है. ऐसे लंबित कांडों के अवलोकन से यह प्रतीत होता है. इन अनुसंधानकर्ताओं के पास काफी संख्या में ऐसे पॉकेट पेंडिंग कांड लंबे समय से लंबित है. जिसके कारण गिरिडीह जिला में लंबित कांडों की संख्या काफी अधिक होते जा रही है. काफी लंबे समय से अधिक संख्या में कांड को लंबित रखना किसी भी सूरत में सही नहीं है और ना ही तर्कसंगत है. कई बार अनुसंधानकर्ताओं को निर्देश देने के बावजूद अनुसंधानकर्ता के द्वारा उक्त कांडों का निष्पादन कर अंतिम प्रपत्र समर्पित नहीं किया गया है जो काफी खेद जनक है. यही कारण है कि एसपी ने ऐसे 142 एसआई और एएसआई रैंक के पुलिस पदाधिकारियों के वेतन पर तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक रोक लगा दिया है.

जिन एसआई और एएसआई रैंक के पुलिस पदाधिकारियों के वेतन पर रोक लगाई गयी है, उनमें प्रमुख नाम ये है- नगर थाना में पदस्थापित शिवजतन हेम्ब्रम के पास 71, माजिद आलम, नगर थाना 29, प्रमोद प्रसाद 35, पियूष करकेटा 41, आनन्द कच्छप – 34 बगोदऱ थाना, श्रवण कुमार एसआई सरिया – 54, बसंत टोप्पो – हीरोडीह थाना – 75, एएसआई, अशोक मंडल – धनवार थाना – 58, सअनि राहुल रंजन सिंह – 51, प्रशांत कुमार 20 – पचम्बा थाना, केसी सिंह 20 – पचम्बा थाना, संजीव कुमार पाल 42 – गांवा थाना समेत कई ऐसे पुलिस पदाधिकारी है जिनके पास कई कांड लंबित पड़े हुए है जिनका सीसीटीएनएस जमा नहीं किया गया है. एक साथ इतनी बड़ी संख्या में पुलिस पदाधिकारियों के वेतन पर रोक लगाने से पूरे पुलिस महकमा में हड़कंप मचा हुआ है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *