गिरिडीह. गिरिडीह जिले के जमुआ-खोरीमहुआ मुख्य मार्ग पर पोबी गांव के पास बीती रात हुई एक सड़क दुर्घटना में दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है. दोनों मृतक युवकों की पहचान पोबी गांव निवासी रोहित तुरी एवं चंदन तुरी के रूप में की गई है. घटना के बाबत बताया गया कि दोनों युवक एक बाइक पर सवार होकर वापस अपने गांव को पोबी लौट रहे थे.
इसी दौरान उनकी बाइक अनियंत्रित होकर सीधे बिजली के खंभे से टकरा गई और घटनास्थल पर ही दोनों युवकों की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग और जमुआ थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दोनों युवकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं इस घटना के बाद दोनों मृतक युवकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
