गिरिडीह. गिरिडीह जिले के जमुआ थाना क्षेत्र के कारोडीह-धरचांची में बीते दिनों जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई झड़प के दौरान बमबाजी और फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले बदमाशों के खिलाफ गिरिडीह पुलिस अब कड़ी कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस घटना में मुख्य रुप से गिरिडीह के कुछ बदमाश युवकों के गैंग के द्वारा संचालित बुग्गू-केजीएफ ग्रुप के सदस्यों का हाथ था. यही कारण है कि अब गिरिडीह पुलिस बुग्गू-केजीएफ ग्रुप के सदस्यों को न ही सिर्फ गिरफ्तार कर जेल भेजने में जुटी हुई है, वहीं केजीएफ ग्रुप के चिन्हित बदमाशों को जिला बदर करने की तैयारी कर रही है.
कारोडीह-धरचांची में हुई घटना में शामिल इनलोगों की तलाश में पुलिस की छापेमारी लगातार जारी: जमुआ के कारोडीह-धरचांची में जमीन विवाद को लेकर हुई बमबाजी और फायरिंग घटना के बाद पुलिस जिन बदमाशों की तलाश कर रही है, उनमें प्रमुख नाम पचम्बा निवासी मो. सन्नी, राजा खोरा, मो. पप्पू अंसारी, मो. ताजुद्दीन, मो. नाजिस, मो. अखलाख, मो. सोनू, छोटू, सोनू, मोहसिन आलम, सोएब आलम, सब्बीर, नौशाद, नौशाद रेन, सब्बीर रेन, ताज, राजा, मो. हुसैन, मो. लादेन, सन्नी, राजा, जावेद अंसारी, शेरुन रेन, शाहबाज, हसनैन रेन शामिल है. इनकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

जमुआ : कारोडीह – धरचांची में जमीन विवाद को लेकर हुई बमबाजी व फायरिंग मामले में दो ओर युवक गिरफ्तार: इधर कल रात को छापेमारी में निकली पुलिस की टीम को फिर से सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने इस घटना में शामिल दो युवक भंडारीडीह मवेशी अस्पताल के पीछे का रहने वाला मो. इयान ओर धोबीडीह का रहने वाला रिंकू नामक युवक को गिरफ्तार किया है. इन दोनों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस की टीम को इस घटना में शामिल अन्य कई युवकों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां हासिल हुई है.
