बाघमारा/तेतुलमारी: तेतुलमारी थाना क्षेत्र के पांडेडीह में स्थित एक साइकिल दुकान में रविवार को भीषण आग लग गई जिसमें दुकान के अंदर रखी लाखों रुपये की संपत्ति जलकर खाक हो गई। गनीमत रही कि दुकान में काम कर रहे स्टाफ ने समय रहते भागकर अपनी जान बचा ली। जानकारी के अनुसार पांडेडीह स्थित इस साइकिल दुकान में साइकिल मरम्मत और बिक्री के अलावा गैस रिफिलिंग का कार्य भी किया जा रहा था। माना जा रहा है कि आग लगने की घटना गैस रिफिलिंग के दौरान ही हुई होगी। आग इतनी तेजी से फैली कि दुकान के भीतर मौजूद सामान और साइकलों को निकालने का मौका भी नहीं मिल पाया। आग लगने की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलते ही तेतुलमारी पुलिस दलबल के साथ तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने बिना देर किए स्थानीय दुकानदारों और लोगों की मदद से आग बुझाने का काम शुरू किया। घंटों की मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से पुलिस ने आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक दुकान का अधिकांश सामान जल चुका था।
