कोलकाता: पश्चिम बंगाल के बर्धमान रेलवे स्टेशन पर रविवार की शाम एक बड़ा हादसा हो गया. यहां एक साथ तीन ट्रेनों के प्लेटफॉर्म पर आने से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई और फुटओवर ब्रिज की संकरी सीढ़ियों पर भगदड़ मच गई. इस दौरान करीब एक दर्जन यात्री घायल हो गए जिन्हें तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है.
