गिरिडीह के बोड़ो में स्थित टाटा मोटर्स मोटोजेन शो-रूम हुआ सील

गिरिडीह

आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में निलंबित आईएएस विनय कुमार चौबे, उनके रिश्तेदारों व सहयोगियों के विरुद्ध जांच कर रही एसीबी की टीम ने की कार्रवाई

गिरिडीह. गिरिडीह के बोड़ो स्थित टाटा मोटर्स के शो-रूम को एसीबी की टीम ने सील कर दिया है. एसीबी की टीम ने यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में निलंबित आईएएस विनय कुमार चौबे, उनके रिश्तेदारों व सहयोगियों के विरुद्ध जांच के क्रम में स्निग्धा सिंह के नियंत्रण वाली टाटा मोटर्स के गिरिडीह के अलावे धनबाद, कोडरमा, रांची, देवघर समेत अन्य जिलों में स्थिति शो – रूम में भी छापेमारी की है. इसी को लेकर आज गिरिडीह के बोड़ो स्थित टाटा मोटर्स शो-रूम में भी एसीबी की टीम पहुंची और स्थानीय पुलिस के सहयोग से शो-रूम को सील कर दिया. एसीबी के अधिकारियों ने शोरूम में वित्तीय लेन-देन, आयकर रिटर्न आदि से संबंधित दस्तावेजों की जांच की है. बता दें कि स्निग्धा सिंह आइएएस विनय कुमार चौबे के सहयोगी विनय सिंह की पत्नी हैं. इस केस में स्निग्धा सिंह अभी फरार चल रही हैं, जिनकी तलाश में एसीबी ने बिहार व दिल्ली के कई ठिकानों पर पूर्व में छापेमारी कर चुकी है. एसीबी को यह सूचना मिली है कि पद का दुरुपयोग कर आइएएस विनय कुमार चौबे ने करोड़ों रुपये की काली कमाई की. उन्होंने इस काले धन को अपने खास सहयोगी ऑटोमोबाइल कारोबारी विनय सिंह व उनकी पत्नी स्निग्धा सिंह के माध्यम से निवेश किया. स्निग्धा सिंह के नियंत्रण वाली टाटा मोटर्स के शोरूम में विनय चौबे के करोड़ों रुपये के काले धन का निवेश किये जाने की जानकारी एसीबी की टीम को मिली जिसके बाद यह कार्रवाई की जा रही है. इसी को लेकर आज एसीबी की टीम ने बोड़ो स्थित टाटा मोटर्स के शो – रूम को भी सील कर दिया है. गिरिडीह में अचानक हुई इस कार्रवाई के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गयी है. फिलहाल शो – रूम के बाहर सुरक्षा को लेकर पुलिस जवान को तैनात कर दिया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *