राघोपुर से तेजस्वी यादव ने तीसरी बार भरा नामांकन, लालू-राबड़ी सहित पूरा परिवार रहा मौजूद

नेशनल पॉलिटिक्स

पटना: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बुधवार को तीसरी बार राघोपुर विधानसभा सीट से राष्ट्रीय जनता दल उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया। उन्होंने सदर अनुमंडल पदाधिकारी के समक्ष यह पर्चा भरा। ​नामांकन के दौरान तेजस्वी यादव के साथ राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनकी मां व बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी भी मौजूद रही। इस अवसर पर तेजस्वी की बहन और राज्यसभा सांसद मीसा भारती भी उपस्थित रहीं। ​

राघोपुर सीट राजद परिवार का मजबूत गढ़ मानी जाती है। तेजस्वी यादव इस सीट से पहले भी विधायक रह चुके हैं और 2015 तथा 2020 के चुनावों में उन्होंने यहां से जीत दर्ज की थी। तीसरी बार नामांकन दाखिल कर तेजस्वी ने एक बार फिर अपनी पारंपरिक सीट पर विश्वास जताया है। इस मौके पर पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *