गिरिडीह. गिरिडीह जिले में पिछले दो दिनों से तेलंगाना के तिपरति थाना की पुलिस एक वाहन चालक की तलाश में अलग-अलग इलाकों में छापेमारी कर रही है. जिस वाहन चालक की तलाश में तेलंगाना से पुलिस की टीम गिरिडीह पहुंची है, उस वाहन चालक का नाम विमल कुमार यादव है और वह नगर थाना क्षेत्र के भंडारीडीह का रहने वाला है. हालांकि पुलिस की टीम लगातार वाहन चालक विमल कुमार यादव की तलाश में भंडारीडीह के अलावे आसपास के मुहल्ले में भी छापेमारी कर युवक की तलाश कर रही है, लेकिन पुलिस को अभी तक कोई सफलता हाथ नहीं लग सकी है. मिली जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला करीब 11 वर्ष पूर्व तेलंगाना में हुए एक सड़क दुर्घटना से जुड़ा हुआ है. तेलंगाना से आई पुलिस की टीम ने बताया कि वर्ष 2014 में तेलंगाना के तिपरति थाना क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना हुआ था जिसमें वाहन का चालक विमल कुमार यादव जो कि झारखंड के गिरिडीह के भंडारीडीह का रहने वाला है, वह वाहन चला रहा था. इस घटना के बाद कोर्ट से वाहन चालक के खिलाफ वारंट जारी हुआ है. इसी के बाद तेलंगाना से पुलिस की टीम झारखंड के गिरिडीह पहुंचकर वाहन के चालक विमल कुमार यादव की तलाश कर रही है.
