गिरिडीह. गिरिडीह जिले में गजराज का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. हाथियों के झुंड के द्वारा लगातार अलग – अलग इलाकों में लोगों को कुचलकर जान ली जा रही है. सोमवार की सुबह भी हाथियों के झुंड ने गिरिडीह जिले के बिरनी प्रखंड में जमकर उत्पात मचाया है. यहां तो हाथियों के झुंड ने दो महिला समेत तीन लोगों को कुचल दिया जिसमें दो लोगों की मौत हो गयी है. वहीं एक महिला गंभीर हालत में गिरिडीह के एक अस्पताल में इलाज़रत है. मृतकों की पहचान बिरनी प्रखंड के गादी पंचायत की निवासी शांति देवी पति – बासुदेव पंडित व बोधी पंडित पिता – बासुदेव पंडित के रुप में की गयी है. वहीं पेशम गांव निवासी सुदामा देवी पति – दिनेश सिंह की स्थिति गंभीर है जिसे इलाज के लिए गिरिडीह के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के संबंध में बताया गया कि आज सुबह गादी गांव निवासी बोधी पंडित ओर शांति देवी खेत की ओर गए हुए थे जिसे अचानक हाथियों के झुंड ने कुचल दिया जिससे दोनों की मौत हो गयी. वहीं पेशम गांव निवासी सुदामा देवी को भी हाथियों के झुंड ने पटक दिया जिसके बाद उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. इधर घटना के बाद आस – पास के लोगों में दहशत का माहौल है. घटना की सूचना मिलने ने बाद भरकट्टा ओपी प्रभारी समेत वन विभाग की टीम मौक़े पर पहुंच गयी है. इधर घटना की सूचना पर पेशम पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि गुड्डू सिन्हा भी मौक़े पर पहुंच कर घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए गांव से हाथियों के झुंड को भगाने के लिए वन विभाग के अधिकारियों से बात की. हाथियों के झुंड के गांव में दस्तक देने के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है.
