धनबाद/गोविंदपुर. धनबाद जिले के गोविंदपुर इलाके में इन दिनों चोरों के आतंक से स्थानीय लोग दहशत में हैं। बीती रात मोहन पेट्रोल पंप के पीछे वाली कॉलोनी के घरों में घुसने की कोशिश कर रहे नकाबपोश बदमाशों की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई हैं। ये वारदातें ऐसे समय में हो रही हैं जब प्रशासन की मुस्तैदी पर बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं। जानकारी के अनुसार चोरों की ये हरकतें देर रात लगभग 2 से 3 बजे के बीच के सन्नाटे में हो रही हैं। फुटेज में दिख रहा है कि नकाब पहने हुए बदमाश एक कॉलोनी के घरों को निशाना बनाने की फिराक में हैं। ये घटनाएं गोविंदपुर थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था की स्थिति और पुलिस गश्त पर गंभीर प्रश्नचिह्न लगाती हैं।
