गिरिडीह. गिरिडीह जिला बार एसोसिएशन चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है. चुनाव की तारीख 6 दिसंबर तय की गई है और इसी दिन चुनाव के नतीजे भी घोषित कर दिए जायेंगे. चुनाव को लेकर 13 नवंबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है जो 22 नवंबर तक चलेगा. नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी 23 नवंबर को होगी और नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 24 नवंबर तय की गई है. 6 दिसंबर सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक चुनाव होगा और इसी दिन चुनाव परिणाम भी घोषित कर दिये जायेंगे. चुनाव को लेकर अधिवक्ताओं में अभी से ही गोलबंदी करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. सभी प्रत्याशी अपने-अपने पक्ष में मतदान करने के लिए अभी से ही डोर टू डोर कैम्पेनिंग करने के साथ-साथ अधिवक्ताओं को गोलबंद करने में जुटे हुए हैं. बता दें कि बार एसोसिएशन के इस चुनाव में कुल 1030 अधिवक्ता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. बार एसोसिएशन का यह चुनाव अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, कोषाध्यक्ष, संयुक्त सचिव प्रशासन, संयुक्त सचिव लाइब्रेरी और एक्सक्यूटिव मेंबर के लिए हो रहा है.
