गिरिडीह. झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन अंडर 14 का फाइनल मैच रांची बनाम धनबाद के बीच मंगलवार को 12 बजे गिरिडीह स्टेडियम में खेला गया. इस मौके पर अतिथि के रूप में झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन के रमेश सिंह, संजीव गुप्ता, उत्तम विश्वास, विनय सिंह, डॉक्टर विद्याभूषण, झारखंड मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष संजय सिंह,गिरिडीह एस. डी. पो जीतवाहन उराव और गिरिडीह क्रिकेट एसोसिएशन के तमाम पदाधिकारी उपस्थित थे. इस टूर्नामेंट के सफल आयोजन में गिरिडीह क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव संतोष तिवारी अविनाश यादव मीनू सिंह आशुतोष तिवारी प्रतीक बंटी सोनू रवि रंजन और सुनील कुमार का अहम योगदान रहा. फाइनल मैच में रांची की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 144 रन का लक्ष्य धनबाद को दिया दिया. रांची की तरफ से उत्सव ने 26 और वर्णित से 22 रन बनाए. धनबाद के दीपक कोरा और गुरप्रीत सिंह ने तीन-तीन विकेट चटकाए. जवाबी पारी में धनबाद की टीम 7 विकेट से आसानी से यह मैच जीत लिया. धनबाद की ओर से गुरप्रीत सिंह नाबाद 59 और प्रतीक ने 25 रन बनाये। फाइनल मैच के मैन ऑफ़ द मैच गुरप्रीत सिंह रहे.
