गिरिडीह. झारखंड राज्य समाज कल्याण आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ जिला शाखा गिरिडीह की बैठक रविवार को कचहरी प्रांगण स्थित महासंघ भवन में हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष देवंती देवी ने की। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य संरक्षक अशोक कुमार सिंह नयन, अतिथि प्रयाग प्रसाद यादव प्रदीप वर्मा, अशोक कुमार चौधरी, रामविलास यादव, कैलाश साव, सीताराम यादव सहित सैकड़ों की संख्या में सभी जिलों के प्रखंडों से आए लोग मौजूद थे। देवंती देवी ने कहा कि अन्य मुद्दों और सेविका सहायिका को पूर्ण सरकारी कर्मचारी घोषित करने के लिए सर्वोच्च न्यायालय में अपील दायर करने आदि मुद्दे पर निर्णय लेना आवश्यक है। अशोक सिंह नयन ने कहा कि 11 और 12 दिसंबर को नई दिल्ली में संपन्न राष्ट्रीय बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि सभी सेविका सहायिका को ग्रेच्युटी का भुगतान एवं सरकारी कर्मचारी घोषित करने हेतु सर्वोच्च न्यायालय में अपील दाखिल किया जाएगा। इस दौरान निम्नांकित प्रस्ताव पारित किया गया जिसमें सेविका सहायिका को ग्रेच्युटी भुगतान एवं पूर्ण सरकारी कर्मचारियों के लिए अपील दाखिल करने वार्षिक मानदेय वृद्धि का भुगतान करने, गिरिडीह शहरी सहित किराया में चल रहे केंद्र का मकान का भुगतान करने, मानदेय एवं पोषाहार की राशि और अन्य कार्यक्रम की राशि का भुगतान करने आदि मांग शामिल था।
