दुर्गा पूजा को लेकर मुफ्फसिल थाना पुलिस की टीम की ताबड़तोड़ छापेमारी, सार्वजनिक स्थानों पर बैठकर नशे का सेवन करने वाले लोगों को कराया उठक – बैठक, चार हिरासत में

गिरिडीह

गिरिडीह. दुर्गा पूजा को लेकर गिरिडीह पुलिस पूरे एक्टिव मूड़ में काम कर रही है. ख़ास तौर पर पूजा के दौरान किसी तरह की कोई आसामजिक घटना न घटे इसे लेकर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. इसी कड़ी में गुरुवार की रात को मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो के नेतृत्व में पुलिस की टीम नें ताबड़तोड़ छापेमारी की है. पुलिस की यह छापेमारी बनियाडीह, चिलगा, कोपा, सात नंबर ग्राउंड के अलावे विभिन्न होटलों व वैसे दुकानों में की गयी.

जहां पुलिस को अवैध रुप से शराब बेचे जाने की शिकायत मिल रही थी. इस दौरान पुलिस की टीम नें अलग – अलग इलाकों में सार्वजनिक स्थलों पर बैठ का शराब व अन्य नशीली पदार्थो का सेवन करने वालें लोगों को खदेड़ कर भगाया. साथ ही करीब दो दर्जन से अधिक लोगों को सार्वजनिक स्थल जैसे की सात नंबर ग्राउंड, बनियाडीह फुटबॉल मैदान आदि स्थानों पर बैठ कर नशीली पदार्थो का सेवन कर रहे करीब दो दर्जन से अधिक लोगों को पकड़ कर उठक – बैठक कराया ओर आगे से सार्वजनिक स्थलों पर इस तरह की हरकत नहीं करने की चेतावनी दी. छापेमारी के दौरान पुलिस नें दो होटल संचालक समेत चार लोगों को हिरासत में लेकर थाने लाया गया है.

इस बाबत मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो नें बताया की शांतिपूर्ण माहौल में दुर्गा पूजा संपन्न कराने को लेकर पुलिस एक्टिव मूड़ में काम कर रही है ओर असामाजिक तत्वों पर ख़ासतौर पर विशेष नजर रखते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई कर रही है. उन्होंने बताया की दुर्गा पूजा को लेकर मंडपों के आस – पास किसी भी सूरत में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा नहीं लगनें दिया जाएगा. इसे लेकर पेट्रोलिंग टीम को विशेष निर्देश दिया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *