गिरिडीह. गिरिडीह जिले के गावां थाना क्षेत्र के बरमसिया और अलखडीहा गांव में झारखण्ड और बिहार की उत्पाद विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से गावां थाना पुलिस के सहयोग से अवैध शराब बनाने वाली कई भट्ठियों को नष्ट करते हुए भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब व शराब बनाने के लिये इस्तेमाल की जाने वाली सामाग्रियों को नष्ट करते हुए कई उपकरण को जब्त किया है. टीम ने ड्रॉन कैमरे के सहारे गांव में संचालित शराब की भट्ठियों को खोज कर निकाला और फिर उसे नष्ट किया है. इस दौरान कई धंधेबाजों के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज की गयी है. इस बाबत गिरिडीह उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक रवि रंजन ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गयी है जिसमें जावा महुआ 7400 किलो और अवैध चुलाई शराब 1470 लीटर जब्त किया गया है. बताया कि ड्रॉन कैमरे के सहयोग से यह छापामारी की गई है. साथ ही अवैध चुलाई शराब कारोबार में शामिल कुल तीन अभियुक्त गुड्डू साव, कृष्ण साव एवं पचु ठाकुर के विरुद्ध फ़रार अभियोग दर्ज किया गया है. छापामारी का नेतृत्व रवि रंजन, अवर निरीक्षक उत्पाद, गिरिडीह द्वारा किया गया. जिसमें बिहार के नवादा जिला के पक्रिवर्मा उत्पाद थाना से निरीक्षक मध निषेध रामेश्वर टुडू, अवर निरीक्षक मध निषेध पंकज उदास, सहायक अवर निरीक्षक मध निषेध अशोक कुमार, ड्रॉन प्रभारी जितेंद्र कुमार, गावां थाना के अवर निरीक्षक देवेंद्र कुमार सिंह सशस्त्र बल के साथ शामिल थे.
