गिरिडीह. गिरिडीह शहर के बस स्टैंड में शनिवार की सुबह कुछ बदमाशों ने एक ऑटो पर सवार यात्रियों के साथ मारपीट कर दी. इतना ही नहीं, घटना के बाद घायल यात्रियों ने मोबाइल, नगदी व सोने का चेन छीनने का आरोप उन युवकों पर लगाया है. बताया गया कि बेंगाबाद थाना क्षेत्र के चकरदाहा से पंकज कुमार सिंह का परिवार जिनमें अर्चना सिंह, अंजली सिंह, रूपा सिंह, जोशन देवी, अभय सिंह शामिल थे. सभी बेंगाबाद से श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होकर ऑटो से गिरिडीह बस स्टैंड पहुंचे थे. इसी दौरान कुछ युवक ऑटो चालक से रंगदारी मांगने के लिए पहुंचा और इसी बीच अचानक ऑटो चालकों ने उन लोगों के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया. इतना ही नहीं, मारपीट करने वाले युवकों ने पंकज कुमार सिंह के गले से सोने का चेन, 20 हजार रूपये नगदी व मोबाइल फोन भी छीन लिया. इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद नगर थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच – पड़ताल शुरू कर दी है.
