गिरिडीह. गिरिडीह जिले के जमुआ थाना क्षेत्र के अंतर्गत जगन्नाथडीह-मिर्जागंज सब्जी मंडी में सब्जी खरीद-बिक्री के दौरान लगे जाम को लेकर दो गुटों में जमकर हिंसक झड़प हो गयी. मामला इस कदर बढ़ गया कि दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए और गाली-गलौज से मामला शुरू हुआ और फिर दोनों तरफ से लाठी-डंडे और ईंट – पत्थर चलने लगे. इस दौरान दोनों तरफ से एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. कुछ देर के लिए सब्जी मंडी रणभूमि में तब्दील हो गया. खूनी संघर्ष देखकर सभी लोग अपने-अपने घरों में दुबक गए. घटना की सूचना पाकर जमुआ थाना की पुलिस पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में किया. दोनों पक्षों ने थाना में आवेदन देकर एक-दूसरे पर मारपीट और रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है और इस दौरान जमुआ – देवघर मुख्य मार्ग घंटों तक जाम कर दिया. पुलिस की टीम ने दोनों पक्ष के लोगों को समझा – बुझाकर मामला शांत कराया और जाम हटाया. फिलहाल घटना में घायल हुए लोगों को इलाज के लिये अस्पताल भेज दिया गया है.
