अवैध महुआ शराब के खिलाफ तिसरी पुलिस की बड़ी कार्रवाई: दो भट्ठियां नष्ट, साढ़े तीन क्विंटल जावा महुआ जब्त

गिरिडीह

गिरिडीह: तिसरी थाना पुलिस ने अवैध महुआ शराब के कारोबार पर गुरुवार को कार्रवाई की है। तिसरी थाना क्षेत्र अंतर्गत गड़कुरा पंचायत के बथानटांड़ गांव में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई जिसमें दो अवैध शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया गया। ​तिसरी थाना प्रभारी रंजय कुमार ने बताया कि पुलिस टीम ने मौके से लगभग साढ़े तीन क्विंटल जावा महुआ और शराब बनाने में इस्तेमाल होने वाले सभी उपकरणों को नष्ट कर दिया। ​थाना प्रभारी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि गड़कुरा पंचायत के बथानटांड़ में अवैध रूप से बड़े पैमाने पर महुआ शराब का निर्माण किया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर छापा मारा और अवैध सामग्री को नष्ट कर दिया। ​​छापेमारी दल में तिसरी थाना प्रभारी रंजय कुमार के साथ झारखंड ग्रामीण पुलिस के जवान मुकेश पंडित, राहुल यादव, आनंद साव, अनिल टुडू और शंकर उरांव शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *