एयरटेल पेमेंट बैंक के खाता धारकों को एयरटेल बैंक का अधिकारी बनकर ठगी करने वाले तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार

गिरिडीह

गिरिडीह. गिरिडीह पुलिस ने साइबर अपराध के खिलाफ एक बार फिर से बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रतिबिंब पोर्टल के माध्यम से मिली सूचना के आधार पर गांडेय थाना क्षेत्र गिरिडीह गांडेय मुख्य मार्ग पर बेरगी गांव के समीप छापेमारी तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. जिन तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया, उनमें गांडेय थाना क्षेत्र के ढाब निवासी साजीद अंसारी ओर नजाउल अंसारी तथा अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के जोड़ासिमर निवासी चंदन कुमार मंडल शामिल है. इन तीनों के पास से पुलिस ने चार मोबाइल फोन, 5 सिम कार्ड और दो एटीएम कार्ड बरामद किए हैं. उक्त आशय की जानकारी गिरिडीह एसपी डॉ. विमल कुमार ने प्रेसवार्ता कर दी. उन्होंने बताया कि प्रतिबिंब पोर्टल के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई थी कि गिरिडीह जिले के गांडेय थाना क्षेत्र के गांडेय रोड के किनारे बेरगी गांव के आस-पास कुछ साइबर अपराधी फोन के माध्यम से ठगी कर रहे हैं. इसी के बाद साइबर डीएसपी आबिद खान के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया और छापेमारी करने का निर्देश दिया गया. इसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. हालांकि मौके से दो अन्य साइबर अपराधी जिनके नाम मो. आलम अंसारी और फारमूल अंसारी है, पुलिस को देखकर भाग गए जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जारी है. उन्होंने बताया कि पूछताछ के बाद इन साइबर अपराधियों ने बताया कि यह लोग अपने आप को एयरटेल पेमेंट बैंक का अधिकारी बनकर लोगों को फोन कर ठगी करने का काम करते थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *