— पुलिस को चकमा देकर भाग निकला हार्डकोर साईबर अपराधी प्रदीप मंडल
— छत्तीसगढ़ के रिटायर्ड सरकारी कर्मी के खाते से उड़ा लिया था 23 लाख रूपये
गिरिडीह: गिरिडीह में पुलिस ने एक बार फिर से तीन शातिर साईबर अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. तीनों साईबर अपराधियों को बेंगाबाद थाना क्षेत्र के टोल टैक्स के समीप से बीती रात को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के अनुसार बुढ़ई थाना पुलिस ने बेंगाबाद थाना पुलिस को रात में सूचना देकर एक काले रंग की नई टाटा सफारी गाड़ी को रोकने के लिए कहा. जिसके बाद बेंगाबाद थाना पुलिस की टीम एक्टिव हुई ओर बेंगाबाद के इलाके में नाकेबंदी कर वाहनों की तलाशी लेनी शुरु कर दी. इसी के बाद बेंगाबाद थाना क्षेत्र के पास टोल टैक्स के समीप पुलिस की टीम नें एक न्यू काली रंग की टाटा सफारी गाड़ी को पकड़ लिया. वाहन पर करीब आधा दर्जन से अधिक साईबर अपराधी सवार थे. जिसमे एक हार्डकोर साईबर अपराधी प्रदीप मंडल जो कि मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के गपई का रहने वाला है, सवार था. प्रदीप मंडल एक हार्डकोर साईबर अपराधी है जिसने करोडो रूपये की ठगी की है. हाल के दिनों में प्रदीप मंडल ने छतीशगढ़ के एक रिटायर्ड सरकारी कर्मी के खाते से 23 लाख रूपये की ठगी की थी. यह सरकारी कर्मी झारखण्ड के गढ़वा जिले के रहने वाले हैं. प्रदीप मंडल की तलाश में गढ़वा पुलिस की टीम ने दो – तीन बार प्रदीप मंडल को पकड़ने की कोशिश की लेकिन हर बार वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो जा रहा था. बीती रात को भी जब पुलिस ने गाड़ी को पकड़ा तो एक बार फिर से प्रदीप मंडल पुलिस को चकमा देकर भाग निकला. लेकिन पुलिस नें उसकी 33 लाख रूपये की एक चमचमाती टाटा सफारी वाहन को जब्त करते हुए वाहन पर सवार तीन साईबर अपराधियों को पकड़ लिया. अब इस मामले में जांच के लिये एक बार फिर गढ़वा पुलिस की टीम गिरिडीह जांच के लिये पहुंच रही है. इधर बेंगाबाद पुलिस ने टाटा सफारी वाहन को जब्त करते हुए थाना ले गयी गयी है और गिरफ्तार साईबर अपराधियों से पूछताछ कर रही है.
