सरकारी गोदाम से शराब की चोरी कर अलग-अलग इलाकों में बेचने के आरोप में तीन युवक धराया

गिरिडीह
  • एक युवक के सुरक्षा विभाग में काम करने की चर्चा

गिरिडीह. गिरिडीह में उत्पाद विभाग की टीम ने सरकारी शराब गोदाम से शराब की पेटियों की चोरी कर गिरिडीह समेत आसपास के इलाकों में खपाने वाले तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. जिन तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है, उसमें बेंगाबाद के कर्णपुरा, पीरटांड‍़ और गिरिडीह के सिहोडीह का रहने वाला युवक शामिल है. सबसे मजे की बात तो यह है कि गिरफ्तार युवकों में एक युवक पिछले कई वर्षो से ख़ुद को एक सुरक्षा विभाग के लिए काम करने वाला कर्मी बता रहा था. हालांकि विभाग के लिए काम करते-करते उसने शराब का अवैध काम भी शुरु कर दिया था. लेकिन इसकी भनक किसी को नहीं लग सकी थी. उत्पाद विभाग की टीम ने जब इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया तो उसने इसकी पूरी सच्चाई बताई. जिसके बाद टीम ने उक्त युवक के साथ एक अन्य युवक को शहर के बड़ा चौक से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद भी उक्त युवक कुछ भी बताने को तैयार नहीं था. लेकिन जब उससे कड़ाई से पूछताछ की गयी तो उसने पूरी सच्चाई बताई.

  • पुराने परिसदन भवन में बने गोदाम से करता था शराब की चोरी

जानकारी के अनुसार जो युवक ख़ुद को सुरक्षा विभाग के लिए पिछले कई वर्षों से काम करने वाला बता रहा था, वह युवक पुराना परिषदन भवन के पीछे कई वर्षों से रहता था. इतना ही नहीं, उसका पुराना परिसदन भवन में भी उसने एक छोटा सा कमरा ले रखा था. इसी का फायदा वह पिछले कई वर्षों से उठा रहा था. उक्त युवक ने सरकारी शराब गोदाम का डुप्लिकेट चाभी बना लिया था और उसी के जरिये मौका देखकर गोदाम से शराब की पेटियों के साथ जब्त की गयी स्प्रिट की चोरी कर उसे अलग-अलग इलाकों में भेजनें का काम करता था. अब तक उक्त युवक के द्वारा करीब 20 से 25 लाख रूपये की शराब की चोरी कर उसे बाजार में खपा चुका है. इतना ही नहीं, उक्त युवक की साठ-गांठ बिहार के शराब माफियाओं से भी थी. फिलहाल इस घटना के बाद पूरे गिरिडीह में चर्चा का बाजार गर्म है. हालांकि युवक की गतिविधियों पर पूर्व से ही कई लोगों को संदेह था. लेकिन अभी इस मामले को लेकर कोई भी कुछ बताने को तैयार नहीं है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *