गिरिडीह/गावां. गावां थाना क्षेत्र के डोरंडा मुख्य पथ पर घंघरीकुरा के पास एक तेज रफ्तार बाईक और एक बोलेरो के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस भीषण सड़क हादसे में बाईक पर सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि बाईक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। टक्कर के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई जिन्होंने पुलिस की सहायता से इलाज के लिए अस्पताल भेजा। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है।
