गिरिडीह में ‘तंबाकू मुक्त युवा अभियान 3.0’ का शुभारंभ: 60 दिवसीय मुहिम के लिए जागरूकता रथ रवाना

गिरिडीह

गिरिडीह: जिले के युवाओं को तंबाकू के हानिकारक प्रभावों से बचाने और जिले को तंबाकू मुक्त बनाने के उद्देश्य से आज ‘तंबाकू मुक्त युवा अभियान 3.0’ का शानदार आगाज़ हुआ। जिला उपायुक्त रामनिवास यादव ने समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रथ को रवाना किया जिसने इस 60 दिवसीय व्यापक जन-जागरूकता अभियान का औपचारिक शुभारंभ किया। राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत चलाए जा रहे इस अभियान की अवधि 09 अक्टूबर से 07 दिसंबर 2025 तक है। उपायुक्त ने इस अवसर पर उपस्थित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को तंबाकू सेवन से दूर रहने की शपथ दिलाई और नशे से दूर रहने की सलाह देते हुए हस्ताक्षर भी करवाए। उन्होंने कहा कि यह अभियान पूर्व के चरणों की सफलता को आगे बढ़ाएगा और इस बार नई रणनीति तथा व्यापक जनभागीदारी पर ज़ोर दिया जाएगा।

प्रमुख लक्ष्य और रणनीति: उपायुक्त ने बताया कि इस 60 दिवसीय अभियान का मुख्य उद्देश्य तंबाकू सेवन के दुष्प्रभावों के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाना, युवाओं को नशामुक्त जीवन की ओर प्रेरित करना और जिले को पूर्ण रूप से तम्बाकू मुक्त बनाना है। इस मुहिम में सभी विभागों की संयुक्त भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही गैर सरकारी संगठनों (NGOs) और स्वयंसेवी समूहों का भी सक्रिय सहयोग लिया जाएगा। अभियान के तहत शिक्षण संस्थानों के साथ-साथ गाँवों को भी तंबाकू मुक्त घोषित करने की दिशा में कार्य होगा। ​उपायुक्त ने जनसामान्य से अपील करते हुए कहा कि आने वाली पीढ़ियों को तंबाकू के दुष्प्रभावों से बचाने के लिए जिले को तम्बाकू मुक्त बनाने की दिशा में सभी का सहयोग आवश्यक है। उन्होंने कहा कि इस अभियान के माध्यम से जनसामान्य में तम्बाकू मुक्त जीवनशैली के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करने पर बल रहेगा। मौके पर उप विकास आयुक्त, सदर अनुमंडल पदाधिकारी, सिविल सर्जन, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *