गिरिडीह : मुफ्फसिल थाना के समीप यातायात पुलिस की ओर से बुधवार को सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। डीएसपी 2 कौशर अली इस अभियान का नेतृत्व कर रहे थे। मौके पर ट्रेफिक इंस्पेक्टर डुगनू टोपनो समेत कई पुलिस जवान मौजूद थे। इस दौरान खासकर दो पहिया वाहन चालकों का हेलमेट,लाइसेंस, वाहन के कागजात और चारपहिया वाहनों के चालकों का सीट बेल्ट की जांच की गई। इस दौरान कई वाहन चालकों का चालान काटा गया। इस बाबत डीएसपी कौशर अली ने बताया कि आए दिन गिरिडीह में दुर्घटना हो रही है. टू – व्हीलर चालकों के लिए हेलमेट आवश्यक है, वहीं फोर व्हीलर चालकों के लिए सीट बेल्ट बहुत ही जरूरी है। इन चीजों का इस्तेमाल करने से चालकों के जीवन की रक्षा होती है। इन नियमों को सभी लोग कड़ाई से पालन करे इसी को लेकर इस अभियान को गति दी गई।
