गिरिडीह. गिरिडीह नगर थाना क्षेत्र के नेताजी चौक के समीप तेज रफ्तार ट्रेलर गाड़ी की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की घटनास्थल पर मौत हो गयी. मृतक युवक की पहचान अलकापुरी निवासी रोहित कुमार राठौर के रूप में की गई. घटना के बाद जहां ट्रेलर वाहन मौके पर से फरार हो गया, वहीं एक ट्रक जिसके नीचे रोहित दबा हुआ था, उसे स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया. घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना प्रभारी ज्ञान रंजन कुमार दल-बल के स घटनास्थल पर पहुंच गये. वहीं वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद दीपक यादव, कंपू यादव, सुमित कुमार समेत सैकड़ों की संख्या में लोग मौके पर पहुंच गये और शव को सड़क पर रखकर सड़क को जाम कर दिया.
सड़क जाम के कारण वाहनों की लंबी कतार लग गई थी. इधर देर रात दो बजे वरीय पुलिस पदाधिकारियों के आश्वासन के बाद जाम को हटाया गया. बताया गया कि रोहित कोडरमा सांसद प्रतिनिधि दिनेश प्रसाद यादव के साथ रहता था और मंगलवार की शाम को वह उन्हें देवघर एयरपोर्ट छोड़कर वापस गिरिडीह लौटा था. इसके बाद वह अपने बाइक से झंडा मैदान पहुंचा और यहां क्रिकेट मैच देखने के बाद वापस घर लौट रहा था. इसी दौरान नेताजी चौक के पास एक तेज रफ्तार ट्रेलर वाहन ने उसकी बाइक को ठोकर मार दी. इसके बाद उसकी बाइक एक ट्रक के नीचे चला गया और घटनास्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गयी. घटना के बाद लोगों में भारी आक्रोश का माहौल देखने को मिल रहा है.
