- लूटी गई छड़ लदी कंटेनर, लोहे के रॉड, मोबाइल फोन, वाहन में लगे जीपीएस को पुलिस ने किया बरामद
गिरिडीह. गिरिडीह जिले के बगोदर थाना क्षेत्र के संतरूपी जंगल के समीप बीते 18 नवंबर की सुबह बिहार के खगड़िया जिला के अलौली – लदौरा गांव के रहने वाले ट्रक चालक धीरज कुमार के हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने सुलझा दी है. पुलिस ने इस मामले में बगोदर थाना क्षेत्र के जरमुने निवासी जैनुल खान उर्फ अरमान, समस्तीपुर बिहार निवासी द्वारिका सिंह और बगोदर के जरमुने निवासी दाऊद खान नामक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. घटना के बाबत बताया गया कि बीते 18 नवंबर की सुबह बगोदर थाना क्षेत्र के संतरूपी जंगल के किनारे एक अज्ञात शव बरामद हुआ था. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद मृतक की पहचान कर ली थी. मृतक की पहचान बिहार के खगड़िया अलौली थाना क्षेत्र के लदौरा के रहने वाले धीरज कुमार के रूप में की गई थी. धीरज कुमार एक कंटेनर चालक था और वह कंटेनर में छड लोड करके जीटी रोड के रास्ते बिहार जा था. इसी दौरान कंटेनर चालक धीरज कुमार के दोस्त जैनुल खान उर्फ अरमान, द्वारिका सिंह और दाऊद खाननामक तीनों युवकों तीनों ने मिलकर साजिश के तहत पहले धीरज कुमार को बगोदर के संतरूपी के पास रोक दिया और फिर उसके साथ बैठकर उसे शराब पिलाई और फिर गांजा पिलाकर उसे नशे में हालत में जंगल की ओर ले गया और उसके साथ कर मारपीट करना शुरू कर दिया और उसके ही ट्रक से और रॉड निकालकर उसकी निर्मम हत्या कर दी और शव को छिपाने की नियत से जंगल की ओर फेंक दिया. इस घटना के बाद तीनों हत्यारे ने सबसे पहले ट्रक में लदे ट्रक को सरिया-राजधनवार रोड पर ले गए और यहां से इन लोगों ने ट्रक में लदे छड़ को बिहार में बेचने की योजना बनाई. हालांकि घटना के बाद जब पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद हो गई तो इन तीनों ने मिलकर ट्रक को दुमका के हंसडीहा के पास एक होटल के पास छोड़कर भाग गया. पूछताछ के क्रम में इन तीनों हत्यारे ने बताया कि इन लोगों ने यह पूरी घटना ट्रक में लदे छड़ को लूट कर बिहार में बेचने के लिए बनाई थी. इस घटना को अंजाम देने के बाद छड़ लदे ट्रक के वाहन और उसमें लगे जीपीएस को इन लोगों ने खोलकर बरही में फेंक दिया था. गिरिडीह के एसपी डॉ. विमल कुमार ने बताया कि इस पूरे हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के लिए बगोदर सरिया के अनुमंडल पदाधिकारी धनंजय कुमार राम के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था. टीम ने यह सफलता हासिल की. छापेमारी दल में सरिया बगोदर के डीएसपी धनंजय कुमार राम के अलावा इंस्पेक्टर अजय कुमार, बगोदर थाना प्रभारी विनय कुमार यादव, सरिया थाना प्रभारी आलोक कुमार, भरकट्टा ओपी प्रभारी अमन कुमार, बगोदर थाना के अभिषेक कुमार, जयप्रकाश कुमार, अंजन कुमार, अभिजीत कुमार, आनंद कच्छप, संजय कुमार और पुलिस बल के जवान के साथ तकनीकी शाखा के जोधन महतो शामिल थे.
