- आरोपी से पूछताछ जारी, शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज धनबाद से कल हुई थी नवजात की चोरी
धनबाद. धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एसएनएमएमसीएच) से कल दो दिन का नवजात चोरी हो गया था. घटना शनिवार रात लगभग आठ बजे की थी. अस्पताल के गायनी वार्ड में महिला व पुरुष आए और खुद को अस्पताल का कर्मचारी बता नवजात की दादी को झांसे में लेकर बच्चा उठाकर ले भागे. अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज में आरोपी महिला नवजात को गोद में लिए और पीछे-पीछे पुरुष जाता दिखा. इस घटना के बाद पूरे राज्य में सनसनी फ़ैल गयी थी. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने अस्पताल में जमकर तोड़फोड कर कर्मचारियों को कमरे में बंधक बनाकर रखा था. मामला काफी गंभीर होने के बाद पुरा विभाग रेस हो गया पुलिस – प्रशासन ने भी नवजात को ढूंढने में अपनी पूरी ताकत झोक दी. इसके बाद आखिरकार नवजात को सकुशल बरामद कर लिया गया है ओर आरोपी महिला – पुरुष को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. नवजात के बरामद होने के बाद परिजनों के चेहरे पर मुस्कान लौट गयी है.
