गिरिडीह. गिरिडीह जिले में एक बार फिर से सोना – चांदी के जेवरात और पीतल के बर्तन को चमकाने के बहाने ठगी करने वाला गिरोह सक्रिय हो गया है. ताजा मामला जमुआ थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है. यहां जमुआ निवासी अवधेश कुमार सिंह की पत्नी प्रमिला देवी के साथ बाइक सवार दो ठगों ने जेवरात चमकाने के बहाने करीब तीन लाख से अधिक के जेवरात लेकर भाग गए. हालांकि इस घटना के बाद सीसीटीवी कैमरे में दोनों ठगों की तस्वीर कैद हो गई है. बताया जाता है कि बाइक सवार दो युवक जमुआ निवासी अवधेश कुमार सिंह के घर पर पहुंचे और यहां उनकी पत्नी प्रमिला देवी को अपने झांसे में लेकर पहले तो पुराने बर्तनों को साफ कर उन्हें दे दिया और इसके बाद सोने – चांदी के जेवरात को मुफ्त में चमकाने का लालच देकर उनसे सोने का लॉकेट, चांदी का पायल और सोने की कान बाली ले ली. इसके बाद ठगों ने एक प्लास्टिक में पीतांबरी जैसे पदार्थ भरकर उसमें जेवर डालने का नाटक किया और प्लास्टिक को दबाकर उन्हें दे दिया. बदमाशों ने प्रमिला देवी से कहा कि थोड़ी देर के बाद खोलिएगा तो जेवरात चमका हुआ मिलेगा. इसके के बाद दोनों ठग मौके पर से भाग गए. थोड़ी देर बाद जब प्रमिला देवी ने प्लास्टिक को खोला तो उसमें जेवरात नहीं थे. इसके बाद उन्होंने अपने परिजनों को इसकी जानकारी दी. इधर दोनों ठगों की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है.
