गिरिडीह. झारखण्ड-बिहार की सीमा इलाके में साइबर अपराध के खिलाफ पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. बेंगाबाद थाना पुलिस के सहयोग से साइबर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दो शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने साइबर ठगी से जुड़े महत्वपूर्ण साक्ष्य बरामद किए हैं. पुलिस सूत्रों के अनुसार उनके बैंक खातों की जांच में लाखों रुपये के लेन-देन का प्रमाण मिला है. इससे यह स्पष्ट होता है कि ये अपराधी लंबे समय से आम लोगों को अपना शिकार बना रहे थे. इसके अलावा अपराध में इस्तेमाल किए जा रहे मोबाइल फोन भी जब्त किये गए हैं. साइबर थाना पुलिस इन दोनों अपराधियों से गहन पूछताछ कर रही है.
