गिरिडीह. गिरिडीह जिले के पीरटांड थाना क्षेत्र के हरलाडीह में शुक्रवार की रात ग्रामीणों ने मवेशी चोरी करते हुए दो युवकों को रंगे हाथ धर लिया. फिर क्या ग्रामीणों ने दोनों युवकों को पकड़ लिया और रस्सी से हाथ बांध कर दोनों युवकों की जमकर धुनाई कर दी. इस दौरान ग्रामीणों ने एक चार पहिया वाहन को भी जब्त कर लिया जिससे मवेशी की चोरी की जा रही थी. इधर घटना की सूचना मिलने के बाद पीरटांड थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के चंगुल से मवेशी चोरी करने वाले दोनों युवकों को हिरासत में लेकर थाना ले आई.
