गिरिडीह. लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर मंगलवार को गिरिडीह के झंडा मैदान में यूनिटी मार्च का आयोजन किया गया. इस यूनिटी मार्च में मुख्य अतिथि के रूप में गिरिडीह के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी शामिल हुए. यूनिटी मार्च की शुरुआत सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी, जिला खेल पदाधिकारी अर्जुन बरला समेत अन्य अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर किया. यह यूनिटी मार्च शहर के झंडा मैदान से निकलकर टावर चौक, कालीबाड़ी, मकतपुर, बरगंडा, जेसी बोस रोड होते हुए वापस झंडा मैदान पहुंची. इस दौरान पूरे रास्ते में स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ उपस्थित तमाम अतिथियों में देशभक्ति की भावना देखने को मिली. इसके साथ ही यूनिटी मार्च के दौरान उपस्थित छात्र-छात्राओं को नशा मुक्ति समेत देश की अखंडता और प्रभुता को एक रखने का शपथ भी दिलाया गया. इस मौके पर गिरिडीह कॉलेज के प्राचार्य डॉ अनुज कुमार, प्रो. विनीता कुमारी, धर्मेंद्र कुमार समेत कई स्कूल कॉलेजों के प्रिंसिपल व छात्र-छात्राएं शामिल रहे.
