गिरिडीह. कोडरमा – गिरिडीह रेल लाईन पर मंगलवार की सुबह पचम्बा थाना क्षेत्र के (सलैया) हरिचक के समीप ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलने के बाद काफ़ी संख्या में आस – पास के लोगों की भीड उमड़ पड़ी. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद पचम्बा थाना पुलिस की टीम भी मौक़े पर पहुंच कर युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर जांच – पड़ताल शुरु करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. मृतक की पहचान पचम्बा के हरिचक निवासी प्रकाश दास ( 30 वर्षीय ) पिता – टुपलाल दास के रुप में हुई है.
